जद्यपि नैननि ओट है, बिरह चोट बिन घाई
पिय उर पीरा न करै, हीरा-सी गड़ि जाई
~संत रहीम
वक्ता: बिरह के बारे में दो महत्त्वपूर्ण बातें हैं। पहली पंक्ति, हम बात कर रहे थे कष्ट और कष्ट की, ये उसका उत्तर है। कह रहे थे न कि कष्ट तब भी होता है जब दूर जाओ और कष्ट तब भी होता है जब करीब आओ। इन दोनों कष्टों में जो महत्त्वपूर्ण अंतर हैं दो, वही यहाँ बता दिए गये हैं।
पहला महत्त्वपूर्ण अंतर है —अहंकार के चलते जितने कष्ट होंगे, वो सब दिखाई देंगे, उनका कारण समझ में आएंगे। और बिरह का जो कष्ट है, कष्ट वो भी है, पर उसका कुछ पता ही नहीं चलेगा किस बात का कष्ट है। तुम्हारे जो रोज़मर्रा के कष्ट होते हैं, तुम्हारे दस रूपए खो गये, तुम्हें कष्ट है- तुम्हे पता चलेगा कि कष्ट है। बिरह का कष्ट ऐसा है जिसमें तुम बेचैन भी हो और जानोगे भी नहीं कि घाव कहाँ है। दर्द भी है और चोट कहाँ है, पता नहीं चल रहा।
अकारण दर्द—ये बात पहली पंक्ति में कही गयी है। और दूसरी पंक्ति में कहा गया है कि है तो ये तकलीफ़ ही है पर तकलीफ़ होके भी ये तकलीफ़ नहीं है। बिरह कि वेदना इसीलिए संतों को बड़ी प्यारी है।
फ़रीद ने कहा है,
“बिरह-बिरह सब करें, बिरह ही सुल्तान।
जिस तन बिरह न उठे, सो तन जान मसान।”
बिरह का दर्द इतना प्यारा होता है कि जिस तन में बिरह न हो उस तन को शमशान मानो। बिरह का दर्द तो होना ही चाहियें, बिरह तो सुल्तान है। तो पहला अंतर ये था कि बिरह कि पीड़ा का कोई कारण नहीं पता चलेगा, दिखाई ही नहीं पड़ेगी, समझ में ही नहीं आएगा कि दर्द क्यों है। दूसरा, वो सामान्य पीड़ा नहीं होगी, सामान्य पीड़ा से तुम मुक्त होना चाहते हो, बिरह की पीड़ा को तुम प्रियतम कि याद की तरह पकड़के रखना चाहते हो, कि ये बड़ा शुभ दर्द है, ये बना रहे, ये हटे न। बाकी सारे कष्टों से तुम मुक्ति चाहते हो। इस कष्ट से तुम मुक्ति नहीं चाहते। ये बड़ा प्यारा कष्ट है।
श्रोता: एक गाना है- ये दीवानगी रहे बाकी…
वक्ता: ये दीवानगी रहे बाकी। दीवानगी माने पागलपन ही तो है। बाकी सारे पागलपन से तुम मुक्ति चाहोगे, इससे मुक्ति नहीं चाहोगे। इसके लिए तो तुम प्रार्थना कर रहे हो कि खुदा करे ये दीवानगी रहे बाकी।
श्रोता: लेकिन अगर ये दीवानगी बाकी रही तो जिंदिगी तो …
वक्ता: इतनी होशियारी होती नहीं है न बेचारे गाने वाले में। तुम हो ज़्यादा होशियार। वो इतना गिनता नहीं है कि पूरी ज़िन्दगी होगया तो फिर क्या होगा, उसको अभी अच्छी लग रही है, कह रहा है ठीक
वो नहीं देख रहा पहाड़ कि चोटी। उसके लिए इतना काफ़ी है कि बढ़ रहा हूँ। उसे चोटी का तो कुछ पता नहीं न। उसके लिए तो यात्रा ही है और यात्रा उसे कहीं को ले जा रही है वो उसी में खुश है। कह रहा है चलतें रहें, बढ़िया है उसी की तरफ़ जा रहे हैं, उसी के बुलावे पर जा रहे हैं। वही खीच रहा है, वही काफ़ी है। इस यात्रा का कोई अंत है कि नहीं हमें नहीं मालूम। हमने कभी गिना नहीं। हमने कोई अनुमान नहीं लगाया। हमारी कोई योजना नहीं है, हम इतना जानते हैं कि उसके बुलाने पे जा रहे हैं, अब यात्रा सदा चलती रहे तो भी ठीक, कभी ख़त्म हो तो भी ठीक। उसे ये नहीं पता कि पहाड़ कि कोई चोटी होती है और उसपे यात्रा ख़त्म हो जाती है और तम्बू गाड़ना है। इतना उसने गणित नहीं लगाया है।
तो दो बातें बिरह के बारे में:
- पहली- जानोगे नहीं क्यों है बेचैनी, बस है।
- दूसरा- बहुत अच्छी है, बड़ी प्यारी है।
वो जो अचेतन कि सारी पीड़ाएं हैं वो यही तो हैं। गहरे से गहरा जो छुपा हुआ दर्द है वो बिरह का ही दर्द है, दूरी का ही दर्द है। जो तुम्हारे गहरे से गहरा दर्द है वो वही है। वो ऊपर-ऊपर दूसरे रूपों में व्यक्त होता है, वो ऊपर-ऊपर आपको लग सकता है कि किसी ने मेरी टी-शर्ट चुरा ली, पर वो जो वास्तव में आपको दर्द है वो ये ही है, कि मुझे क्यों भेज दिया है यहाँ, असली दर्द ये है; कि मैं यहाँ हूँ ही क्यों। बाकी सारे दर्द तो दर्द के दुष्प्रभाव हैं। जो मूल दर्द है वो बिरह का ही दर्द है।
दो ही तरह के लोग होते हैं – एक जो इस बात को समझ जाते हैं कि मेरे सारे कष्ट बिरह के हैं और वो बिरह का ही उपचार करते हैं और दुसरे वो होते हैं जो अपने बाकी दर्दों का छोटा-मोटा उपचार करते रहते हैं। उनसे पूछे कोई कि समस्या क्या है? तो कहेंगे समस्या यही है कि बिजली बहुत कटती है। तो मेरी ज़िन्दिगी कि यही समस्या है; समस्या क्या है? ५% नंबर कम आगये।
एक प्रकार के लोग ये होते हैं जो इस कोटि के कष्टों का उपचार करते हैं कि, समस्या ये है कि वजन बहुत बढ़ गया है तो पैंट छोटी हो रही है। तो उनके लिए उनके जीवन में ये सब कष्ट है; कि इंटरेस्ट रेट बढ़ गया है तो २००० रूपए ई.ऍम.आई. बढ़ गयी है और दुसरे होते है वो समझते हैं कि इन सारे कष्टों के मूल में जो कष्ट है, सीधे उसका निदान करो। उसको जानो, उसको ठीक करो।
~ ‘शब्द योग’ सत्र पर आधारित। स्पष्टता हेतु कुछ अंश प्रक्षिप्त हैं।
सत्र देखें: Acharya Prashant on Rahim: एक अकारण दर्द जो प्राणों से प्यारा है (An unreasonable and beautiful pain)
इस विषय पर और लेख पढ़ें:
लेख १: सच्चा प्रेमी कौन?
लेख २: हमने दुःख आमंत्रित करने की ज़िद पाल ली है
लेख ३: हदों में चैन कहाँ पाओगे?
सम्पादकीय टिप्पणी:
आचार्य प्रशांत द्वारा दिए गये बहुमूल्य व्याख्यान इन पुस्तकों में मौजूद हैं:
हल्की महसूस कर रही हूँ
LikeLike
प्रिय भानु जी,
प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन की ओर से हार्दिक अभिनन्दन! यह चैनल प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के स्वयंसेवियों द्वारा संचालित किया जाता है एवं यह उत्तर भी उनकी ओर से आ रहा है | बहुत ख़ुशी की बात है कि आप आचार्य जी के अमूल्य वचनों से लाभान्वित हो रहें हैं| फाउंडेशन बड़े हर्ष के साथ आपको सूचित करना चाहता है कि निम्नलिखित माध्यमों से दुनिया के हर कोने से लोग आचार्य जी से जुड़ रहे हैं:
1. आचार्य जी से निजी साक्षात्कार: यह एक अभूतपूर्व अवसर है आचार्य जी से मुखातिब होकर उनसे निजी मुद्दों पर चर्चा करने का। यह सुविधा ऑनलाइन भी उपलब्ध है। इस विलक्षण अवसर का लाभ उठाने हेतु ईमेल करें: requests@prashantadvait.com या संपर्क करें: सुश्री अनुष्का जैन: +91-9818585917
2: अद्वैत बोध शिविर: प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन द्वारा आयोजित अद्वैत बोध शिविर आचार्य जी के सानिध्य में समय बिताने का एक अलौकिक अवसर है। इन बोध शिविरों में दुनिया भर से लोग, अपने व्यस्त जीवन से चार दिन निकालकर, प्रकृति की गोद में शास्त्रों का गहन अध्ययन करते हैं और उनसे प्राप्त शिक्षा की प्रासंगिता अपने जीवन में देख पाते हैं। ऋषिकेश, शिवपुरी, मुक्तेश्वर, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, चोपटा, कैंचीधाम जैसे नैनाभिराम स्थानों पर आयोजित ३५+ बोध शिविरों में सैकड़ों लोग आच्रार्य जी के आशीर्वचनों से कृतार्थ हुए हैं।
इसके अतिरिक्त, हम बच्चों और माता-पिता के रिश्तों में प्रगाढ़ता लाने हेतु समर्पित बोध-शिविर का आयोजन करते हैं। इन शिविरों का हिस्सा बनने हेतु ईमेल करें requests@prashantadvait.com या संपर्क करें: श्री अंशु शर्मा: +91-8376055661
3. आध्यात्मिक ग्रंथों का शिक्षण: आध्यात्मिक ग्रंथों पर कोर्स, आचार्य प्रशांत के नेतृत्व में होने वाले क्लासरूम आधारित सत्र हैं। सत्र में आचार्य जी द्वारा चुने गये दुर्लभ आध्यात्मिक ग्रंथों के गहन अध्ययन के माध्यम से साधक बोध को उपलब्ध हो पाते हैं। सत्र का हिस्सा बनने हेतु ईमेल करें requests@prashantadvait.com या संपर्क करें: श्री अपार: +91-9818591240
4. जागृति माह: फाउंडेशन हर माह जीवन-सम्बन्धित आधारभूत विषयों पर आचार्य जी के सत्रों की एक श्रृंखला आयोजित करता है। जो व्यक्ति बोध-सत्र में व्यक्तिगत रूप से मौजूद नहीं हो सकते, उन्हें फाउंडेशन की ओर से स्काइप या वेबिनार द्वारा, चुनिंदा सत्रों का ऑनलाइन प्रसारण उपलब्ध कराया जाता है। इस सुविधा द्वारा सभी साधक शारीरिक रूप से दूर रहकर भी, आचार्य जी के सत्रों में सम्मिलित हो पाते हैं। सम्मिलित होने हेतु ईमेल करें: requests@prashantadvait.com पर या संपर्क करें: सुश्री अनुष्का जैन:+91-9818585917
आशा है कि आप उपरोक्त माध्यमों के द्वारा आचार्य जी से बेहतर रूप से जुड़कर उनके आशीर्वचनों से कृतार्थ हो पाएंगे।
सप्रेम,
प्रशांतअद्वैत फाउंडेशन
LikeLike